Worldwide Cinema

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ 28 फरवरी को रिलीज होगी

Written by Punjabi Screen
मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ 28 फरवरी को रिलीज होगी
फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स के बैनर तले दानिश सिद्दीकी द्वारा निर्मित और सूर्यकांत त्यागी व दानिश सिद्दीकी की जोड़ी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ 28 फरवरी को रिलीज होगी। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ का आधिकारिक पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसमें
फिल्म के किरदारों की झलक मिलती है साथ ही साथ इस फिल्म का पोस्टर नायक के मिशन को भी इंगित करता है, जो सिर्फ़ प्यार में ही नहीं, बल्कि अपने होने वाले ससुर की शर्तों के मुताबिक सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपनी योग्यता साबित करना चाहता है। अभिनेता रुसलान मुमताज़ और अदाकारा अन्या तिवारी अभिनीत इस फिल्म का फिल्मांकन बुंदेलखंड और महोबा (उत्तरप्रदेश) के निकटवर्ती इलाकों में किया गया है। फिल्म में प्रसिद्ध गायक जावेद अली, रितु पाठक, रितु राज मोहंती और हरमन नाजिम के साथ एक गतिशील साउंडट्रैक है, जिसका संगीत दानिश अली, नजाकत शुजात और सहजन शेख सागर ने तैयार किया है।
सुरेश एल वर्मा और चंदन के पंडित द्वारा सिनेमैटोग्राफी और एसवाई77 पोस्टलैब व साउंड डिज़ाइनर इमरान सैफ़ी के द्वारा पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ, ‘सरकारी बच्चा’ एक आकर्षक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी व ट्रेजेडी का भी समावेश किया गया है। इस फिल्म की खास बात ये है कि प्रसिद्ध क्रिकेटर श्रयेश अय्यर की बहन अभिनेत्री श्रेष्ठा अय्यर का शानदार अभिनय व आईटम सॉन्ग सिनेदर्शकों को पहली बार संदेशपरक फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में बिजेंद्रे काला, एहशान खान, दिवंगत जूनियर महमूद, आशीष सिंह, दानिश सिद्दीकी, गुरप्रीत कौर चड्ढा, रिजवान सिकंदर, अनुपूर्णिमा, सुहानी सुधी, नसीम सिद्दीकी, आन्या और हेमंत चौधरी की भी अहम भूमिका है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Comments & Suggestions

Comments & Suggestions

About the author

Punjabi Screen